काम नहीं करने वाले पंचायत प्रधानों पर एक्शन,अभिषेक ने लिया 3 का इस्तीफा

अभिषेक ने तीनों लोगों के काम को लेकर रोष जताया था।

99

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में अगले साल पंचायत चुनाव के मद्देनजर टीएमसी एक्शन में हैं। तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बंद्योपाध्याय के निर्देश के 24 घंटे के भीतर मारिशदा नंबर 5 ग्राम पंचायत प्रमुख झुनूरानी मंडल, उप प्रमुख रामकृष्ण मंडल और कांथी ब्लॉक 3 के क्षेत्रीय अध्यक्ष गौतम मिश्रा से इस्तीफा दे दिया।

रविवार को तृणमूल के कांथी संगठनात्मक जिलाध्यक्ष तरुण माइति से मुलाकात के बाद तीनों ने कहा कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को कांथी में हुई जनसभा में तीनों लोगों के काम को लेकर रोष जताया था।

शनिवार को कांथी में जनसभा में जाने से पहले अभिषेक बनर्जी मरिशदा नंबर 5 ग्राम पंचायत क्षेत्र के एक गांव गये थे। वहां स्थानीय निवासियों ने उनसे पंचायत की सेवाओं की शिकायत की थी।

उसके बाद तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव ने जनसभा में जाकर पंचायत प्रमुख, उप प्रमुख और संगठन के क्षेत्रीय अध्यक्ष को 48 घंटे के भीतर इस्तीफा देने का आदेश दिया था।

इसे भी पढ़ेंः झारखंड पुलिस ने बांकुड़ा से व्यवसायी को किया गिरफ्तार

रविवार को कांथी 3 प्रखंड के बीडीओ कार्यालय में तृणमूल के कांथी संगठनात्मक जिलाध्यक्ष ने सभी प्रधानों, उपप्रमुखों, क्षेत्रीय अध्यक्षों के साथ बैठक की।

उसके बाद क्षेत्रीय अध्यक्ष ने अपना त्याग पत्र जिलाध्यक्ष को सौंपा। साथ ही पंचायत प्रधान व उप प्रधान ने भी इस्तीफे की घोषणा की। मुखिया और उपप्रमुख सोमवार को बीडीओ नेहाल अहमद को अपना इस्तीफा सौंपेंगे।