गंगासागर में ममता ने केंद्र को कोसा, बोलीं 10 पैसा का बतासा देकर भी मदद नहीं करती केंद्र सरकार

-गंगासागर मेले को 'राष्ट्रीय मेला' घोषित करने की मांग

82
  • 8 जनवरी से शुरू होगा गंगासागर मेला
  •  मुख्यमंत्री ने किया 3 स्थायी हैलीपैड का उद्घाटन

सागरद्वीप (दक्षिण 24 परगना): दक्षिण 24 परगना जिले सागरद्वीप में बुधवार को गंगासागर मेले का जायजा लेने पहुंची पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर आर्थिक रूप से वंचित करने का आरोप लगाया।

सीएम ममता ने कहा कि गंगासागर मेले के लिए केंद्र सरकार 10 पैसे का बतासा देकर भी मदद नहीं करती है, जबकि इस मेले के लिए राज्य सरकार ही पूरा खर्च उठाया करती है।

उत्तर प्रदेश के कुंभ मेले की तुलना बंगाल के गंगासागर मेले से कर सीएम ममता ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। ममता बनर्जी के मुताबिक केंद्र सरकार प्रदेश के कुंभ मेला के लिए पूरी तरह से मदद करती है लेकिन बंगाल के गंगासागर को केंद्र एक भी पैसा देकर मदद नहीं करता है।
इसके अलावा, ममता ने गंगासागर मेले को ‘राष्ट्रीय मेला’ घोषित करने की भी मांग की।

इसे भी पढ़ेःं बंगालः 143 प्राथमिक शिक्षकों की नौकरियां रद्द, तत्काल वेतन बंद करने का निर्देश

बुधवार को सीएम ममता बनर्जी हावड़ा के डुमुरजला हेलीपैड से हैलीकॉप्टर से गंगासागर के लिए रवाना हुईं। मुख्यमंत्री ने वहां पहुंचकर राज्य सरकार द्वारा गंगासागर में किये गये सभी विकास कार्यों का जायजा लिया।

ममता ने कहा कि गंगासागर में यातायात और सुगम हो गया है। उन्होंने कहा कि दूरी को करीब लाने के इंतजाम किये गये हैं। इस संदर्भ में ममता ने उत्तर प्रदेश में कुंभ मेले का मुद्दा भी उठाया।

उन्होंने कहा कि कुंभ मेला पूरी दुनिया में एक दुर्लभ मेला है। कुंभ मेला हवाई और रेल मार्ग से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है लेकिन गंगासागर मेले में करोड़ों लोग जलमार्ग से पहुंचते हैं।

ममता ने आरोप लगाया कि केंद्र को बार-बार कहने के बाद भी हमें न्याय नहीं मिला। मुड़ीगंगा पर एक ब्रिज की जरूरत है लेकिन इसकी लागत करीब 10 हजार करोड़ रुपये है। यह कैसे किया जा सकता है, इसकी समीक्षा की जा रही है।

ममता के मुताबिक, मुड़ीगंगा ब्रिज का निर्माण एक ‘प्रमुख कार्य’ होगा। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि यदि आप ‘विशाल यज्ञ’ करना चाहते हैं, तो आपको ‘यज्ञ की सामग्री’ एकत्र करनी होगी।

उन्होंने गंगासागर मेले को ‘राष्ट्रीय मेला’ घोषित करने की मांग की। उल्लेखनीय है कि देश विदेश से गंगासागर मेला आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बुधवार को सीएम ममता बनर्जी ने 3 नये हैलीपैड का उद्घाटन किया।

बंगाल के दक्षिण 24 परगना में लगने वाला गंगासागर मेला इस बार 8 जनवरी से शुरू होगा, जो 16 जनवरी तक चलेगा। मकर संक्रांति के अवसर पर पवित्र गंगा और बंगाल की खाड़ी के संगम पर स्नान के लिए देशभर से लाखों लोग सागरद्वीप पहुंचते हैं।