फंड नहीं मिलने से केंद्र सरकार के खिलाफ

दिल्ली में दो दिवसीय धरना पर बैठेंगी सीएम ममता

76

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार के खिलाफ 29 और 30 मार्च को दिल्ली में धरना देने की घोषणा की है। मंगलवार को पुरी रवाना होने के पहले नेताजी सुभाष चंद्र बोस अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय योजनाओं के लिए केंद्र फंड नहीं दे रहा है। इ

स साल बजट में मनरेगा और आवास योजना के लिए एक भी पैसा फंड नहीं दिया है। इसके खिलाफ वह खुद मुख्यमंत्री के रूप में अंबेडकर की मूर्ति के सामने धरना देंगी।

ममता बनर्जी ने कहा कि 29 मार्च को दोपहर वह धरना पर बैठेंगी और 30 मार्च की शाम तक धरना जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर फिर अगले कार्यक्रम का ऐलान किया जाएगा।

सीएम ने कहा कि मैं एक ही बात कहना चाहती हूं। इस बार बजट में बंगाल को 100 दिनों के काम में एक पैसा नहीं दिया गया है। आवास योजना में भी एक पैसा नहीं दिया गया है।

इसके पहले भी 95 लाख घरों के निर्माण का पैसा बाकी है। सड़क निर्माण का पैसा बाकी है। 12 हजार किलोमीटर सड़क निर्माण अपने पैसे से कर रहे हैं। 100 दिनों का काम, रास्ता निर्माण आदि में केंद्र सरकार राज्य को पैसा नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि सीबीआई और ईडी एजेंसी सीबीआई डायरेक्टर भाजपा के ब्लॉक अध्यक्ष हो गये हैं।

बंगाल को वंचित किया जा रहा है, जबकि बंगाल की योजनाओं की प्रशंसा खुद केंद्र सरकार के विभागों ने किया है। यूएनओ ने भी प्रशंसा की है। कई पुरस्कार मिले, लेकिन बंगाल के साथ पक्षपात किया जा रहा है। इसके खिलाफ ही मैं धरना पर बैठूंगी। उन्होंने कहा कि गैस की कीमत 1100 रुपए से ज्यादा हो गयी है। प्रत्येक दिन गैस की कीमत बढ़ रही है।