कोलकाता : पूजा के आगमन की आहट अब शहर की फिजाओं में है। कोलकाता पूरी तरह से उत्सव के लिए तैयार हो गया है। सीएम ममता बनर्जी पूजा-पंडालों का शुभारंभ गुरुवार से ही कर रही हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वर्चुअल तरीके से श्रीभूमि पूजा का उद्घाटन किया। इस बीच संतोष मित्रा स्क्वायर के दुर्गा पूजा का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। 16 अक्टूबर को अमित शाह सजल घोष की संतोष मित्रा स्क्वायर पूजा का उद्घाटन करने के लिए शहर में रहेंगे।
शहर की कई बड़ी पूजा समितियों से कई राजनेताओं के नाम जुड़े हुए हैं। इसी तरह संतोष मित्रा स्क्वायर की दुर्गा पूजा को एक बीजेपी नेता के पूजा के नाम से भी जाना जाता है। इस बार पूजा की थीम राम मंदिर है। अयोध्या के राम मंदिर का उद्घाटन अभी नहीं हुआ है, लेकिन उससे पहले संतोष मित्रा चौराहे पर पूजा मंडप को राम मंदिर की शैली में खूबसूरती से सजाया गया है। मुख्य राम मंदिर के उद्घाटन से पहले सजल घोष के संतोष मित्रा स्क्वायर स्थित ‘राम मंदिर’ का उद्घाटन होने जा रहा है। गौरतलब है कि पिछले साल संतोष मित्रा स्क्वायर के पूजा की थीम लाल किला थी। वहां एक लाइट एंड साउंड शो था जिसमें बड़ी भीड़ उमड़ी।