अमिताभ बच्चन बने इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में मुंबई टीम के मालिक

169

बॉलीवुड : बॉलीवुड का क्रिकेट प्रेम छिपा नहीं है। अनेक सेलिब्रिटी भी क्रिकेट प्रशंसक अक्सर क्रिकेट का आनंद लेने के लिए स्टेडियम में जाते हैं। कुछ मशहूर हस्तियों के पास क्रिकेट टीमें भी हैं। शाहरुख खान, प्रीति जिंटा के बाद अक्षय कुमार ने भी क्रिकेट टीम खरीदी है। अब अमिताभ बच्चन भी एक क्रिकेट टीम के मालिक बन गये हैं। अमिताभ ने इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग यानी आईएसपीएल में मुंबई की टीम खरीदी है। बिग बी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी अपने फैंस को दी है। मुंबई महाराष्ट्र टीम का मालिक बनने के बाद बिग बी की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई है। उन्होंने एक पोस्ट में कहा, “मुंबई टीम का मालिक होना मेरे लिए सम्मान की बात है। इस पहल की चहल, जिंदाबाद… जय हो! जय हिंद।”

ये भी पढ़ें : सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों सदन के बाहर कर रहे हंगामा

इसी बीच अक्षय कुमार ने इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग की श्रीनगर टीम खरीद ली है। आईएसपीएल के मैच 2 से 9 मार्च 2024 तक खेले जाने हैं। क्रिकेट के दीवानों के लिए ये एक शानदार मौका है। इस टूर्नामेंट में फिलहाल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं जिसमें मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता और श्रीनगर की टीम होगी। इस टूर्नामेंट के सभी मैच मुंबई में ही खेले जाएंगे। क्रिकेट प्रेमी इस लीग के लिए उत्सुक हैं।