यात्रीगण ध्यान दें! कोलकाता से बिहार के प्रमुख शहरों को जाने वाली 14 ट्रेनें रद्द

4 ट्रेनों का रूट परिवर्तित कर दिया गया है

मुजफ्फरपुरः अगर आप हाल- फिलहाल में ट्रेन से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले हैं, तो यह खबर आपके लिए है। पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के अण्डाल रेलवे स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य किए जाने के कारण 29 नवंबर तक कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द एवं कुछ का रूट बदला दिया गया है।

इसे भी पढ़ेंः रांची रेल डिवीजन से दो ट्रेनों को किया गया रीशिड्यूल

मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी है।  उन्होंने बताया कि कोलकाता-हावड़ा से पटना, हावड़ा से मोकामा, रक्सौल, जयनगर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर को जाने वाली 14 ट्रेनें को रद्द किया गया है। जबकि चार ट्रेनों का रूट परिवर्तित कर दिया गया है।

इन ट्रेनों को किया गया रद्द
1. गाड़ी सं. 12359 कोलकाता-पटना गरीब रथ एक्सप्रेस – 26.11.2022 को
2. गाड़ी सं. 12360 पटना-कोलकाता गरीब रथ एक्सप्रेस – 27.11.2022 को
3. गाड़ी सं. 13029 हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस – 25.11.2022 से 28.11.2022 तक
4.गाड़ी सं. 13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस – 26.11.2022 से 29.11.2022 तक
5.गाड़ी सं. 13044 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस – 26.11.2022 को
6. गाड़ी सं. 13135 कोलकाता-जयनगर एक्सप्रेस-26.11.2022 को
7.गाड़ी सं. 13136 जयनगर-कोलकाता एक्सप्रेस – 27.11.2022 को
8.गाड़ी सं. 15234 दरभंगा-कोलकाता एक्सप्रेस – 27.11.2022 को
9.गाड़ी सं. 15233 कोलकाता-दरभंगा एक्सप्रेस – 28.11.2022 को
10.गाड़ी सं. 13157 कोलकाता-मुजफ्फरपुर तिरहुत एक्सप्रेस- 29.11.2022 को
11.गाड़ी सं. 13158 मुजफ्फरपुर-कोलकाता तिरहुत एक्सप्रेस- 30.11.2022 को
12.गाड़ी सं. 15271 हावड़ा-मुजफ्फरपुर जनसाधारण एक्सप्रेस- 30.11.2022 को
13.गाड़ी सं. 15272 मुजफ्फरपुर-हावड़ा जनसाधारण एक्सप्रेस- 29.11.2022 को
14.गाड़ी सं. 15661 रांची-कामाख्या एक्सप्रेस-30.11.2022 को

इन ट्रेनें के रूट में बदलाव
1. दिनांक 28.11.22 तक भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 13404 भागलपुर-रांची वनांचल एक्सपेेस वाया बांका-जसीडीह-प्रधानखांटा के रास्ते जाएगी.
2. दिनांक 29.11.22 तक रांची से खुलने वाली गाड़ी सं. 13403 रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस प्रधानखंटा-जसीडीह-बांका के रास्ते जाएगी.
3. दिनांक 26.11.22 को मालदा टाउन से खुलने वाली गाड़ी सं. 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सपेेस भागलपुर-किउल-झाझा-प्रधानखांटा के रास्ते जाएगी.
4. दिनांक 28.11.22 को सूरत से खुलने वाली गाड़ी सं. 13426 सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस प्रधानखांटा-झाझा-किउल-भागलपुर के रास्ते जाएगी.

Andal Railway StationAsansol Division of Eastern RailwayEastern Railwayeastern railway newsअण्डाल रेलवे स्टेशनकोलकात हावड़ा से पटनापूर्व रेलवे की खबरपूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल