CM ममता ने भाजपा विधायकों को कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में आने का देगी निमंत्रण

विधानसभा में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी समेत तीन विधायकों से मुलाकात की थी

153

कोलकाताः कस्बे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamta Banerjee) पिछले डेढ़ वर्ष के बाद विधानसभा में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी समेत तीन विधायकों से मुलाकात की थी।

इसके बाद ममता भाजपा विधायकों को कोलकाता फिल्म फेस्टिवल (Kolkata Film Festival) के उद्घाटन समारोह का हिस्सा बनने के लिए न्योता भेज सकती है।

इसके लिए उन्होंने सूचना एवं संस्कृति विभाग के अधिकारियों को  भाजपा विधायकों को निमंत्रण भेजने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा में अपने संविधान दिवस भाषण में कहा कि विपक्षी दलों और उनके विचारों को महत्व दिया जाना चाहिए।

उसके बाद विपक्षी दल के नेता द्वारा सरकारी कार्यक्रमों में भाजपा  विधायकों को न बुलाने की शिकायत के जवाब में मुख्यमंत्री ने विपक्षी दल के सदस्यों को सरकारी कार्यक्रमों में आमंत्रित करने के कई उदाहरण भी दिए।  हालांकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और शुभेंदु की मुलाकात को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। 

इसे भी पढ़ेंः KIFF 2022 का उद्घाटन करेंगे बिग बी संग जया बच्चन