हिमाचल प्रदेश में 24 करोड़ का सोना जब्त

आबकारी विभाग ने शुरू की जांच

ऊनाः हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ऊना जिला पुलिस ने नियमित जांच के दौरान एक संदिग्ध वाहन को रोका, जिसमें से 54.59 किग्रा शुद्ध सोने की ईंटों के अलावा 6.7 किग्रा कीमती धातु बरामद की हैं। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस मामले की आबाकारी विभाग जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक अरिजीत सेन ठाकुर ने बताया कि जिले के ज्वार और नेहरियान गांवों के बीच शुक्रवार की देर रात जांच के दौरान एक वाहन को रोका। जिसमें से 54.59 किग्रा शुद्ध सोने की ईंटे और 6.7 किग्रा कीमती धातु जब्त की गयी।

पुलिस ने वाहन को भी जब्त कर लिया। उन्होंने बताया कि बरामद सोना आगे की कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग को सौंप दिया गया है।
ठाकुर ने बताया कि सोना औऱ कीमती धातुओं को हमीरपुर जिले के नादौन कस्बे में एक रिफाइनरी फैक्ट्री में ले जाया जा रहा था।

सूत्रों के अनुसार सोना पेरू और तंजानिया देश से नादौन के लिए अवैध तरीके से ले जाया जा रहा था। पुलिस और आबकारी विभाग की टीमें गाड़ी में सोना लाने वाले व्यक्तियों के दस्तावेजों की जांच कर रही है।

इसे भी पढ़ेः सोपोर में दो ‘हाइब्रिड’ आतंकवादी गिरफ्तार

himachal pradesh assembly election 2022himachal pradesh election opinion poll 2022himachal pradesh today news