भाटपाड़ा में शादी समारोह के दौरान बम धमाका, चार घायल

तीन को सागर दत्ता मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है

121

बैरकपुरः जिले के भाटपाड़ा नगरपालिका के 17 नंबर वार्ड में शनिवार देर रात एक शादी समारोह में बम धमाका हुआ। धमाके में चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक शनिवार देर रात वार्ड नंबर 17 में एक शादी समारोह के दौरान घर के सामने अचानक बम धमाका हुआ। बम के छर्रों से चार लोग घायल हो गए।

घायलों में से तीन को सागर दत्ता मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि एक का उपचार नर्सिंग होम में चल रहा है। पुलिस के अनुसार बदमाशों ने इलाके में आतंक फैलाने के लिए बम विस्फोट किया।

वहीं, दूसरी घटना में उत्तर 24 परगना के आमडांगा में पंचायत चुनाव से पहले रविवार सुबह नीलगंज रोड के बगीचे में दो ताजा बम बरामद होने से सनसनी फैल गई। एक लावारिश बैग में बम देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दो बम बरामद किए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।