मवेशी तस्करी मामलाः ED ने TMC नेता अनुव्रत मंडल को किया गिरफ्तार

ED ने गिरफ्तारी से पहले अनुब्रत से की पूछताछ

236

कोलकाता: मवेशी तस्करी मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ED) नेतृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता अनुव्रत मंडल को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी से पहले ईडी ने आसनसोल जेल में बंद अनुव्रत मंडल से लगभग 5 घंटे तक पूछताछ की। अब उन्हें शुक्रवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया जा सकता है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने जेल में बंद अनुब्रत मंडल से पूछताछ के लिए इजाजत मांगी थी। इससे पहले अनुब्रत की बेटी सुकन्या ने पूछताछ में जांच एजेंसी के अधिकारियों को यह बात बतायी थी कि उसके पिता को ही उन वित्तीय खातों और लेन-देन की जानकारी है जिसके बारे में ED उनसे पूछताछ कर रहा है।

मावेशी तस्करी मामले के सिलसिले में ED पहले ही दिल्ली स्थित अपने कार्यालय में सुकन्या मंडल से पूछताछ कर चुका है।

इसे भी पढ़ेः भर्ती घोटालाः HC सख्त, अवैध शिक्षकों को बर्खास्त नहीं तो आयोग को बंद कर दिया जाए!

उल्लेखनीय है कि मवेशी तस्करी मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने अगस्त में अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार किया था। मामले में एजेंसी द्वारा दायर आरोपपत्र में भी उनका नाम था।

इसके अलावा, CBI ने अनुब्रत के पूर्व अंगरक्षक सहगल हुसैन को भी गिरफ्तार किया था लेकिन बाद में ED ने हुसैन को अपनी हिरासत में ले लिया।