दीपावली के बाद भी नहीं थम रही आतिशबाजी, 160 गिरफ्तार

पिछली रात आतिशबाजी करने के आरोप में 160 लोगों को पकड़ा गया

128

कोलकाता : कोलकाता में दीपावली और काली पूजा बीत जाने के बाद भी रात के समय आतिशबाजी का दौर जारी है। ऐसे में पुलिस लगातार धरपकड़ अभियान चला रही है.

कोलकाता पुलिस की ओर से बुधवार को जारी बयान में बताया गया है कि पिछली रात आतिशबाजी करने के आरोप में 160 लोगों को पकड़ा गया है। इसके अलावा 89.7 किलो पटाखे जब्त किए गए हैं और 64.2 लीटर शराब भी जब्त की गई है।

उल्लेखनीय है कि दीपावली की रात भी आतिशबाजी करने वाले एक हजार से अधिक लोगों को पकड़ा गया था। दरअसल हाईकोर्ट ने रात 8:00 बजे से 10:00 बजे तक ही पटाखे जलाने की अनुमति दी है। वह भी केवल ग्रीन पटाखों के इस्तेमाल की अनुमति है।

 

बावजूद इसके कोलकाता सहित आस-पास के क्षेत्रों में दीपावली से पहले की रात से शुरू कर हर रोज आतिशबाजी देर रात तक हो रही है।