श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, वनडे में रोहित तो टी-20 में सूर्यकुमार यादव को मिली टीम की कमान

78

नई दिल्ली: बीसीसीआई ने टी-20 और वनडे टीम का ऐलान श्रीलंका दौरे के लिए कर दिया है. इस दौरे में टी-20 की कमान भारतीय टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है. वहीं वनडे टीम के लिए रोहित शर्मा को कमान दी गई है. वहीं दोनों फॉर्मेट में शुभमन गिल को उप कप्तान बनाया गया है. इसके साथ ही विराट कोहली को भी टीम में शामिल किया गया है. बता दें कि भारतीय टीम श्रीलंका से 3 टी 20 और 3 वनडे खेलेगी.

भारतीय टीम का पहला मुकाबला पल्लेकेले में 27 जुलाई कि शाम 7 बजे से खेला जाएगा. जबकि दूसरा और तिसरा टी20 मुकाबला भी पल्लेकेले में खेला जाना है. वहीं पहला वनडे मैच कोलंबो में 2 अगस्त के दोपहर 2:30 बजे खेला जाएगा.
श्रीलंका दौरे के लिए टी-20 स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज.

श्रीलंका दौरे के लिए वनडे स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.

 

ये भी पढ़ें : हाथों की नश काट घंटों प्रेमी के दरवाजे पर बैठी रही प्रेमिका,हाथों से बहता रहा खून और पीटती रही पुलिस, पढ़ें फिर क्या हुआ