मोदी और शाह ने गुजरात के लोगों को गुजराती नववर्ष की शुभकामनाएं दी

गुजरातियों का नया साल कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को शुरु

नई दिल्लीः पीएम नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार से शुरु हो रहे गुजराती नववर्ष पर गुजरात के लोगों को शुभकामनाएं दी।

मोदी ने ट्वीट पर गुजराती में लिखा, सभी गुजरातियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। आज से शुरू होने वाला नया साल आपके जीवन को रोशन करे और आपको प्रगति के पथ पर ले जाए…नए संकल्प, नई प्रेरणा और नए लक्ष्यों के साथ नया साल मुबारक हो इस आकांक्षा के साथ कि गुजरात हमेशा उपलब्धि की ऊंचाइयों पर पहुंचे।

वहीं अमित शाह ने भी गुजराती में ट्वीट किया, मेरे सभी भाइयों और बहनों को गुजराती नव वर्ष की शुभकामनाएं। यह नया साल आप सभी के जीवन में खुशियां और खुशियां लेकर आए।

इसे भी पढ़ेः राष्ट्रपति ने देशवासियों को भाई दूज की शुभकामनाएं दी

उल्लेखनीय है कि गुजरातियों का नया साल कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को शुरु होता है। आमतौर पर गुजराती नव वर्ष अन्नकूट पूजा के दिन ही शुरू होता है। इसे गोवर्धन पूजा के नाम से भी जाना जाता है। व्यवसायी आज के दिन पुराने खाताबुक को बंद कर नई खाता बुक शुरू करते है।

Amit Shahamit shah gujaratamit shah latest newsamit shah newsmodipm modipm modi diwalipm modi latest newsprime minister narendra modi