नरेंद्रपुर बमबाजी मामले में 4 गिरफ्तार

बाल आयोग ने शुरू की जांच

100

नरेंद्रपुर(दक्षिण 24 परगना) : पश्चिम बंगाल  में खेलते हुए बच्चों पर बम फेंकने के आरोप में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार चार लोगों के नाम रॉबिन दे, जतन राणा, सुधम मंडल, प्रसेनजीत मंडल हैं.
इन सभी के घर नरेंद्रपुर थाना इलाके में हैं.

पुलिस ने बताया कि आरोपियों को शनिवार को बरुईपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा और उन्हें हिरासत में लेने के लिए आवेदन दिया जाएगा. पुलिस ने मौके से दो बाइक, पांच बम, एक प्लास्टिक बैग भी बरामद किया है.   दूसरी ओर,बाल सुरक्षा आयोग की टीम नरेंद्रपुर थाने में पहुंची है और जांच शुरू की है.

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के नरेंद्रपुर दासपाड़ा के एक मैदान में खेलते हुए बच्चों पर बम फेंके जाने की घटना घटी थी। इस घटना में पांच बच्चे  घायल हो गए थे।

आरोप है इन लोगों ने बम को कथित तौर पर नाबालिगों पर फेंका था, जब उन्हें बम जमा करते हुए देख लिया था.

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि, आरोपी बम कहां ले जा रहे थे. इसके अलावा इस घटना में और कौन शामिल है।  इसकी भी जांच की जा रही है।

बम से घायल हुए नाबालिगों को एमआर बांगुड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि,  इस घटना को लेकर राजनीतिक दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी.

भाजपा नेता शमिक भट्टाचार्य और वाम नेता शमिक लाहिड़ी के अतिरिक्त राज्य के मंत्री और कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी थी।

बंगाल के बीजेपी के प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा, ” बंगाल अपराधियों का स्वर्ग बन गया है. यहां के तमाम असामाजिक तत्व सत्ताधारी दल की छत्रछाया में आ गए हैं. उन्हें लगता है कि पुलिस उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर सकती.