परेरा की गोल की मदद से पीएसजी ने लोरिएंट को 2-1 से हराया

लियोनेल मेसी को पांव में दर्द के कारण इस मैच में विश्राम दिया गया था

94

पेरिसः डिफेंडर डैनिलो परेरा (Defender Danilo Pereira) के आखिरी क्षणों में किए गए गोल की मदद से पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने लोरिएंट को 2-1 से हराकर फ्रांसीसी फुटबॉल लीग में अपनी मजबूत बढ़त कायम रखी।

परेरा ने खेल के 81वें मिनट में नेमार की कॉर्नर किक पर हैडर से गोल किया। नेमार ने नौवें मिनट में पीएसजी के लिए पहला गोल किया था। इस जीत से पीएसजी ने दूसरे स्थान पर काबिज लेंस पर पांच अंकों की बढ़त बरकरार रखी।

लियोनेल मेसी को पांव में दर्द के कारण इस मैच में विश्राम दिया गया था। विश्व कप की तैयारियों में जुटा अर्जेंटीना के इस स्टार खिलाड़ी के अगले सप्ताह से अभ्यास शुरू करने की संभावना है।

अन्य मैचों में तीसरे स्थान पर काबिज रेने ने लिली के साथ मैच 1-1 से ड्रॉ खेला जबकि चौथे स्थान की टीम मार्सिली ने लियोन को 1-0 से हराया।