पूजा सिंघल के पति ने हाईकोर्ट से मांगी अग्रिम जमानत

ईडी की कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दिया था 

95

रांची : निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा ने झारखंड हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत देने की गुहार लगायी है।

बता दें कि अभिषेक झा के खिलाफ मनी लांन्ड्रिंग केस में ईडी कोर्ट ने समन जारी किया है। जिसके बाद उनके ऊपर गिरफ़्तारी की तलवार लटक रही है।

अपने अधिवक्ता के माध्यम से उन्होंने हाईकोर्ट में एंटीसेपेट्री बेल एप्लिकेशन (एबीए) दाखिल की है।

हालांकि अभिषेक की याचिका पर सुनवाई को तिथि अभी तक नहीं मिली है।इससे पहले अभिषेक झा ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर व्यक्तिगत पेशी से छूट की मांग की थी, लेकिन सुनवाई से पहले वह याचिका वापस ले ली गई थी।

बता दें कि इससे पहले 5 नवंबर को अभिषेक झा की अग्रिम जमानत याचिका (एबपी) को रांची ईडी की कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया था। मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े केस में अभिषेक झा आरोपी है।

उनके विरुद्ध ईडी कोर्ट से समन जारी हुआ है। ईडी कोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद अभिषेक झा पर गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी है।

 

 

यह भी पढ़ें – निलंबित आईएएस पूजा सिंघल सहित अन्य आरोपियों की सम्पत्ति जब्त करेगी ईडी