मुंबई एयरपोर्ट पर SERVER DOWN

यात्रियों की लगी लंबी लाइन

131

मुंबईः मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सर्वर डाउन हो गया है।

इसकी वजह से पिछले 20 मिनट से यात्रियों को चेक-इन के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें अपना बैग ड्रॉप करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इसे भी पढ़ेंः पूर्व मंत्री समरेश सिंह का बोकारो में निधन

सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स के डीआईजी श्रीकांत किशोर ने सिस्टम डाउन होने की खबर की पुष्टि की है, जिसकी वजह से काउंटर पर यात्रियों की भारी भीड़ है। सिस्टम डाउन होने की वजह से कई विमानों की उड़ान भी प्रभावित हुई है।

जब निर्धारित उड़ानें बुक की जाती हैं, तो हवाई अड्डे पर चेक-इन के लिए भीड़ होती है।

हवाईअड्डे ने कहा कि हवाईअड्डा प्रशासन इस तकनीकी समस्या को हल करने के लिए पूरी तरह से काम कर रहा है और कहा जा रहा है कि सेवा जल्द ही शुरू कर दी जाएगी।