नई दिल्ली : भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आज यानी 7 जनवरी को तीसरा मैच था । सीरीज में भारत और श्रीलंका दोनों ही 1-1 की बराबरी पर है। आज के मैच में भारतीय टीम ने टांस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी । पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरूआत कुछ खास नहीं रही। पहले ही ओवर में भारत को झटका लगा। विकेटकीपर बैटर ईशान किशन महज एक रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें दिलशान मदुशंका ने धनंजय डी सिल्वा के हाथों कैच आउट कराया। इस ओवर में कुल 7 रन बने। लेकिन इस मैच के असली हीरो रहे सूर्यकुमार यादव जिन्होंने शतक जमाया । इस तरह भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 229 रनों का लक्ष्य रखा है
सूर्यकुमार ने साल का पहला टी-20 शतक जमा दिया है। यह उनका ओवरऑल तीसरा शतक है। सूर्या ने 45 बॉल पर सेंचुरी जमाई है। वे सबसे तेज शतक के मामले में रोहित शर्मा (35 बॉल) के बाद दूसरे नंबर पर आ गए हैं। 20 ओवर खत्म होने के बाद उन्होंने नाबाद 122 रन बनाए ।
पावरप्ले में भारत ने गंवाए 2 विकेट
पावरप्ले के पहले ही ओवर में भारत ने एक विकेट गंवा दिया। ओपनर ईशान किशन एक रन बनाकर दिलशान मदुशंका की दूसरी ही बॉल पर धनंजय डी सिल्वा के हाथों कैच आउट हुए। उनके बाद राहुल त्रिपाठी ने 16 गेंद में तेजी से 35 रन बनाए। लेकिन, शुभमन गिल के साथ 49 रन जोड़ने के बाद वह भी चमिका करुणारत्ने का शिकार हो गए। भारत ने पावरप्ले के 6 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 53 रन बनाए।
तीसरे विकेट ने जोड़े 111 रन
पावरप्ले में 52 रन पर 2 विकेट गंवाने के बाद सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 111 रन जोड़े। शुभमन गिल 46 रन बनाकर आउट हुए। सूर्यकुमार यादव ने इस साझेदारी में 77 और गिल ने 32 रन बनाए। दीपक हुड्डा दिलशान मदुशंका की बॉल पर लॉन्ग ऑन में हसरंगा को कैच दे बैठे। इससे पहले कप्तान हार्दिक पंड्या 4 रन, ओपनर शुभमन गिल 46 रन, राहुल त्रिपाठी 16 गेंद पर 35 रन और ईशान किशन ने एक रन बनाया।
दिलशान मदुशंका को 2 विकेट मिले। जबकि कसुन रजिथा, चमिका करुणारत्ने और हसरंगा को एक-एक विकेट मिले।