TMC विधायक अब्दुल ने दी निर्दल चुनाव लड़ने की चेतावनी

अब्दुल करीम चौधरी के इस बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है

95

उत्तर दिनाजपुर: उत्तर दिनाजपुर के इस्लामपुर से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) विधायक अब्दुल करीम चौधरी ने पार्टी से रिश्ता तोड़कर निर्दल चुनाव लड़ने की चेतावनी दी है।

टीएमसी सुप्रीमो और सीएम ममता बनर्जी को चुनौती देते हुए अब्दुल करीम ने कहा, मैं ममता बनर्जी से कह रहा हूं, अगर आप दो दिनों के भीतर कन्हैयालाल अग्रवाल और जाकिर हुसैन के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती हैं, तो मैं विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगा। मैं फिर से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ूंगा।

टीएमसी विधायक अब्दुल करीम चौधरी ने गुरुवार को यह चेतानवी दी कि यदि 2 दिन के अंदर जिलाध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वह विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे। वह निर्दल के रूप में टीएमसी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।

इसे भी पढ़ेंःपहला दिन रहा ऑस्ट्रेलिया के नाम

अब्दुल करीम चौधरी के इस बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। टीएमसी नेतृत्व के लिए पार्टी विधायक अब्दुल करीम की ऐसी टिप्पणी को अप्रत्याशित बताया है।

बता दें, बुधवार की रात इस्लामपुर थाने के दक्षिण माटीकुंडा गांव में शाकिब अख्तर (30) नामक एक सिविक वॉलंटियर की कथित हत्या को लेकर विवाद शुरू हुआ है।

शाकिब के बड़े भाई शाहनवाज आलम स्थानीय टीएमसी नेता हैं। वह अब्दुल करीम के करीबी भी हैं। बुधवार की रात उनके घर पर हुए हमले के लिए टीएमसी के माटीकुंडा 1 ग्राम पंचायत के प्रधान महबूब आलम पर आरोप लगाया गया है।

महबूब को टीएमसी के उत्तर दिनाजपुर जिला अध्यक्ष कन्हैयालाल अग्रवाल और इस्लामपुर ब्लॉक अध्यक्ष जाकिर हुसैन के करीबी माना जाता है। यही वजह है कि अब्दुल करीम ने कन्हैयालाल और जाकिर पर निशाना साधा था।

इधर, शाकिब को बुधवार रात अस्पताल ले जाया गया था। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। वहीं, शाकिब को देखने अस्पताल पहुंचने पर अब्दुल करीम ने अपना गुस्सा जाहिर किया।

उन्होंने कन्हैयालाल और जाकिर पर निशाना साधते हुए कहा, विधानसभा में मुझे हराने की कोशिश की गयी। मुझे संगठन अध्यक्ष बनाए रखने के लिए इस्तीफा देने को कहा जा रहा है। अगर इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मैं इस्तीफा दे दूंगा।

अब्दुल करीम ने आरोप लगाया कि जिला अध्यक्ष कन्हैया अग्रवाल ने आतंक फैलाने के लिए अपने ही आदमी जाकिर हुसैन को ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया है। वह हिंसा फैला रहा है। वहीं, प्रशासन कह रहा है कि आप आपस में लड़ेंगे, हम क्या कार्रवाई करेंगे?