गेंद समझ कर खेलते समय हुआ विस्फोट, तृणमूल नेता की भगिनी की मौत, गिरफ्तार

सहाना तृणमूल नेता की भगिनी बतायी जा रही है

मिनाखां : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट के मिनाखां थानांतर्गत चापाली ग्राम पंचायत के गाइनपाड़ा इलाके में तृणमूल नेता के घर में गेंद समझ कर खेलते समय हुए विस्फोट में एक मासूम बच्ची की मौत हो गयी।  फिलहाल तृणमूल नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट के मिनाखां थानांतर्गत चापाली ग्राम पंचायत के गाइनपाड़ा इलाके में तृणमूल नेता के घर में गेंद समझ कर खेलते समय हुए विस्फोट में एक मासूम बच्ची की मौत हो गयी।

उसका नाम झूमा उर्फ सहाना खातून (8) बताया गया है। सहाना तृणमूल नेता की भगिनी बतायी जा रही है।

इसे भी पढ़ें अमनगढ़ टाइगर रिजर्व का गेट खुला

पुलिस के मुताबिक स्थानीय तृणमूल नेता अबुल हुसैन के घर उनके कुछ रिश्तेदार मिलने आये थे।  उनकी आठ साल की भगिनी भी आयी थी। वह दूसरी कक्षा में पढ़ती थी।

शाम में घर के ही एक कोने में झूमा को खेलते समय एक बस्ते में बिचाली औ नारियल के खोल के बीच गेंदनुमा वस्तु दिखा।

उसे गेंद समझ कर उठा कर खेलने के दौरान ही जोरदार धमाका हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि उस बच्ची की जान चली गयी।  इस मामले में फिलहाल पुलिस ने तृणमूल नेता को गिरफ्तार कर लिया है।