10 घंटे बाद घेराव मुक्त हुए विश्व भारती के कुलपति

शांतिनिकेतन और बोलपुर दोनों थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें बाहर निकाला।

बोलपुर : विश्वभारती विश्वविद्यालय में करीब 10 घंटे तक छात्रों के आंदोलन के बीच घिरे रहे कुलपति विद्युत चक्रवर्ती को आखिरकार 10 घंटे बाद मुक्ति मिली।

शांतिनिकेतन और बोलपुर दोनों थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें बाहर निकाला। बुधवार की आधी रात बाद उन्हें छात्रों के चंगुल से मुक्त कराया गया है।

इस दौरान सुरक्षाकर्मियों को बांस, लाठी, डंडे लेकर आना पड़ा था ताकि हमले की सूरत में बचाव किया जा सके।

उल्लेखनीय है कि, हॉस्टल की मांग, शोध कार्यों में बाधा नहीं देने और न्यायालय के आदेश की कथित अवमानना के खिलाफ छात्रों ने बुधवार की शाम 4:00 बजे से कुलपति को उन्हीं के कमरे में घेर लिया था।

नारेबाजी और हंगामा होता रहा जिसके बाद विद्युत चक्रवर्ती ने बीरभूम के पुलिस अधीक्षक को ईमेल कर इस बात की जानकारी दी। रात 2:00 बजे के करीब दोनों थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें सुरक्षित निकाला है। हालांकि छात्रों का आंदोलन जारी है

इसे भी पढ़ेंः CM नहीं तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष के तौर पर PM मोदी से मिलेंगी ममता 

Birbhum Superintendent of Policehostel demandVice Chancellor Vidyut ChakrabortyVisva Bharati Universityकुलपति विद्युत चक्रवर्तीबीरभूम के पुलिस अधीक्षकविश्वभारती विश्वविद्यालयहॉस्टल की मांग