गुजरात के लोगों को बीजेपी के ‘डबल इंजन’ के धोखे से बचाएंगे: राहुल

राहूल ने ट्वीट कर बीजेपी पर साधा निशाना

नई दिल्लीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी गुजरात के लोगों के साथ किए वादों को पूरा करेगी और उन्हें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के ‘डबल इंजन’ के धोखे से बचाएगी।

गांधी ने ट्वीट किया, कि 500 (रुपये) में एलपीजी सिलेंडर, युवाओं को 10 लाख नौकरियां, किसानों का तीन लाख (रुपये) तक कर्ज माफ- हम, गुजरात के लोगों से किए सारे वचन निभाएंगे।

कांग्रेस के पूर्व प्रमुख ने कहा, बीजेपी के ‘डबल इंजन’ के धोखे से बचाएंगे, प्रदेश में परिवर्तन का उत्सव मनाएंगे।
आपको बता दें कि गुजरात में 2 चरणों में 1 और 2 दिसंबर को विधानसभा चुनाव होगा। मतगणना 8 दिसंबर को होगी।

चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना है।

इससे पहले, वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में कुल 182 सीट में से बीजेपी ने 99 और कांग्रेस ने 77 सीट जीती थीं।

इसे भी पढ़ेः Gujarat Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 का शंखनाद 

bharat jodo yatra rahul gandhirahul gandhirahul gandhi bharat jodorahul gandhi bharat jodo yatrarahul gandhi bhashanrahul gandhi congress leaderrahul gandhi latest newsrahul gandhi latest speechrahul gandhi newsrahul gandhi yatrarahul gandhi's bharat jodo yatra