मुंबई से वाराणसी पहुंचा विमान एक घंटे तक हवा में लगाता रहा चक्कर

फिर पहुंचा कोलकता एयरपोर्ट 

89

मुंबई/कोलकाता : मुंबई से वाराणसी आ रहा  गो एयरलाइंस का विमान रविवार की सुबह खराब मौसम के कारण बाबतपुर एयरपोर्ट पर नहीं उतर सका।

विमान एक घंटे तक हवा में चक्कर लगाता रहा। मौसम में सुधार नहीं होने की दशा में विमान को वाराणसी डायवर्ट कर दिया गया। दो घंटे बाद मौसम सामान्य होने के बाद विमान वापस वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट आया। विमान में 180 यात्री सवार थे। विमान डायवर्ट होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

इसे भी पढ़ेंः कोलकाता की कोरोना में बंद उड़ान फिर होगी शुरू

गो एयरलाइंस का विमान जी8 1381 रविवार को अपने निर्धारित समय सुबह 4:30 बजे से 45 मिनट की देरी से 5:15 बजे वाराणसी एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरा। सुबह सात बजे वाराणसी हवाई क्षेत्र में पहुंचा मगर रनवे पर दृश्यता कम होने के कारण एटीसी ने लैंडिग की अनुमति नहीं दी।
विमान लगभग एक घंटे तक हवा में चक्कर लगाता रहा। मौसम में सुधार न होने के कारण और फ्यूल खत्म होने की स्थिति में विमान को 8 बजे एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) ने कोलकाता एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया।
वाराणसी एयरपोर्ट पर मौसम समान्य होने पर पर विमान फिर 10 बजे कोलकाता से उड़ान भरी और 11 बजे वाराणसी पहुंचा।
एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि मुंबई से वाराणसी आ रहा विमान वाराणसी एयरपोर्ट पर मौसम खराब होने के कारण विमान को डायवर्ट कर कोलकाता भेजा गया।