कोलकाता HC से राज्य सरकार को एक और झटका, भर्ती घोटाले में राज्य सरकार दोषी!

सीबीआई ने जांच हाईकोर्ट को सौंपी रिपोर्ट

145

कोलकाता : भर्ती घोटाले मामले पर आज सीबीआई ने कलकत्ता हाई कोर्ट(Calcutta High Court) के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत किया है। कलकत्ता हाई कोर्ट में न्यायमूर्ति अभिजीत गंगोपाध्याय को रिपोर्ट सौंपते हुए केंद्रीय जांच एजेंसी(CBI) ने बताया है कि ग्रुप सी, ग्रुप डी, 9वीं-10वीं और 11वीं-12वीं के अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं (ओएमआर शीट) के मूल्यांकन के लिए ‘एनएआईएसए कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड’ नाम की एक कंपनी को भेजा गया था। सीबीआई ने भर्ती घोटाले की जांच कर रहे इस कंपनी के पूर्व कर्मचारी पंकज बंसल के नोएडा स्थित घर से तीन हार्ड ड्राइव जब्त की हैं।

तीन हार्ड डेस्क भी हुए जब्त
इन तीन हार्ड डिस्क में उत्तर पुस्तिकाओं (ओएमआर शीट) और नंबरों की स्कैन प्रतियां थीं। सीबीआई अधिकारियों को जांच से पता चला है कि मूल्यांकन के बाद अंकों के साथ परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं डेटाबेस में रखी जाती हैं।

इसे भी पढ़े : जमानत के बाद TMC प्रवक्ता की गिरफ्तारी पर बोले अभिषेक, लोकतंत्र खतरे में

और जांच की जरूरत
सीबीआई ने अदालत में दावा पेश करते हुए कहा है कि जांच के दौरान तीन हार्ड डिस्क और आयोग के डेटाबेस की जांच से पता चला है कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई थी। सीबीआई ने जांच के दौरान आयोग के डेटाबेस को भी जब्त कर लिया। सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक, इस पूरे मसले पर और जांच भी की जरूरत है। सीबीआई ने नोएडा में उस संस्था से मिले सारे दस्तावेज भी स्कूल सेवा आयोग को दे दिए हैं।