झारखंड में डीएमएफटी घोटाले में एक और आईएएस का नाम सामने आया

तालाब निर्माण में बरती गयी अनियमितता

216

रांची: खनन घोटाला में आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल का मामला अभी ठंढा भी नहीं पड़ा था कि डीएमएफटी ( डिस्ट्रीक्ट मिनिरल्स फाउंडेशन ट्रस्ट घोटाला) सामने आया है।

इसके लिए जिम्मेवार आईएएस अधिकारी अबू इमरान को ठहराया जा रहा है। अबू इमरान के खिलाफ अब जांच होगी। मालूम हो कि अबू इमरान आज कल चतरा के उपायुक्त हैं।

इमरान जब लातेहार उपायुक्त थे तब डीएमएफटी की राशि से पंचायतों में तलाबों का निर्माण कराया था। बताया जाता है कि बीस-बीस लाख रुपये के तलाब बनाने का काम बिना टेंडर अपने लोगों को दे दिया। माल्हन पंचायत में साढ़े 19 लाख रुपये से तालाब बनाने की मंजूरी दी गयी थी।

लेकिन वहां कोई काम नहीं हुआ और दस लाख रुपये की निकासी कर ली गयी। इसी प्रकार गनियारी गांव में 19 लाख 61 हजार रुपये में तालाब निर्माण योजना को मंजूरी दी गयी थी।

वहां एक नदी के बगल में सिर्फ गड्ढ़ा खोदकर एक तरफ मेढ़ नहीं के बीच को बना दिया गया और लगभग दस लाख की निकासी कर ली गयी। इसमें मजदूरों को मजदूरी तक नहीं दिया गया।

इसकी शिकायत ग्रामीणों ने कमिश्नर तक की। इसके बाद इन आरोपों पर राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने पूरे मामले की जांच रिपोर्ट मांगी है। इसी रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई निर्भर है। ग्रामीणों ने आईएएस अबू इमरान पर एक खास समुदाय को मदद करने का भी आरोप लगाया है।

सूत्र बताते हैं कि जहां-जहां तालाब खोदा गया वहां के जमीन मालिक, मजदूर और ट्रैक्टर मालिकों को भी किसी प्रकार का भुगतान नहीं किया गया है। नियमानुसार डीएमएफटी की राशि से होने वाले विकास कार्यों के लिए पूर्ण रूप् से जिले के उपायुक्त ही जिम्मेवार होते हैं।

 

यह भी पढ़ें – कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की को कोर्ट ने किया बरी