ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे से बाहर हुए एनरिक नॉर्ट्जे

69

जोहान्सबर्ग : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले दक्षिण अफ्रीका को करारा झटका लगा है। दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्ट्जे पीठ की चोट के कारण मुकाबले से बाहर हो गए हैं। तीसरा वनडे मंगलवार को खेला जाएगा। मौजूदा वनडे सीरीज के दूसरे मैच में प्रोटियाज टीम की ऑस्ट्रेलिया से 123 रन से मिली हार के दौरान नॉर्टजे को पीठ के निचले हिस्से में ऐंठन का सामना करना पड़ा और पांच ओवर फेंकने के बाद उन्होंने मैदान छोड़ दिया। वह बाद में दक्षिण अफ्रीका के लिए बल्लेबाजी करने के लिए लौटे लेकिन उन्हें आगे चिकित्सा मूल्यांकन की आवश्यकता होगी।

ये भी पढ़ें : बम फोड़ कर दहशत फैलाने का प्रयास, पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज

चोट की गंभीरता का पता लगाने के लिए 29 वर्षीय खिलाड़ी का आज जोहान्सबर्ग में स्कैन किया जाएगा और इसलिए वह 12 सितंबर को तीसरे वनडे में भाग नहीं ले पाएंगे। आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप शुरू होने में अब एक महीने से भी कम समय रह गया है और दक्षिण अफ्रीका को स्कैन के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा। विश्व कप में प्रोटियाज का पहला मैच 7 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली में होने वाला है। दक्षिण अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में 0-2 से पीछे चल रही है और सीरीज में बने रहने के लिए उन्हें अगला मैच जीतना होगा।

शेष वनडे मैचों का शेड्यूल:

मंगलवार, 12 सितंबर – 13:00 स्थानीय समय – जेबी मार्क्स ओवल, पोटचेफस्ट्रूम

शुक्रवार, 15 सितंबर – 13:00 स्थानीय समय – सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन

रविवार, 17 सितंबर – 10:00 स्थानीय समय – डीपी वर्ल्ड वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग