रांची के मेन रोड में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

दुकानदारों का सामान जब्त

96

रांचीः राजधानी रांची के मेन रोड में रांची नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस के द्वारा शुक्रवार की सुबह अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।

फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दर्जनों दुकानदारों का सामान जब्त कर लिया गया। इसके अलावा कई वाहनों को भी जब्त किया गया जो सड़क के किनारे खड़े थे।

निगम का कहना है कि मेन रोड में फुटपाथ दुकानदारों का कब्जा हो गया था। इस वजह से यातायात प्रभावित हो रहा था।

प्रतिदिन जाम की स्थिति हो रही थी। कांटाटोली में फ्लाईओवर का निर्माण होने से मेन रोड में वाहनों को लोड बढ़ गया है। इस वजह से निगम और ट्रैफिक पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

निगम का कहना है कि फुटपाथ दुकानदारों को आदेश दिया गया है कि जो भी फिर से अपनी दुकान लगाएगा उसका सामान जब्त करने के बाद सामान वापस नहीं किया जाएगा। फुटपाथ दुकानदारों को अटल स्मृति मार्केट में दुकान दिया गया है।

इसके बाद भी दुकानदार फुटपाथ पर अपनी दुकान सजाते हैं। नगर निगम ने कई दुकानदारें को चिन्हित किया है जिन्होंने अटल स्मृति मार्केट में दुकान रखने के बाद भी फुटपाथ पर कब्जा किया हुआ है।

 

 

यह भी पढ़ें – कैश कांड: अमित अग्रवाल को सुप्रीम कोर्ट से झटका