नई दिल्लीः ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन ने जोर्डन के अम्मान में चल रही एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप (Asian Boxing Championshi) के क्वार्टरफाइनल में वालेनटिना खालजोवा पर जीत से सेमीफाइनल में जगह बनाते हुए 75 किग्रा वर्ग में अपने पहले मुकाबले में पदक पक्का कर दिया।
लवलीना को पांच मुक्केबाजों के बीच कम से कम कांस्य पदक पक्का करने के लिए बस एक जीत की जरूरत थी। 25 साल की मुक्केबाज ने शनिवार देर रात खालजोवा पर विभाजित फैसले में 3-2 की जीत से सेमीफाइनल में जगह बनायी।
असम की मुक्केबाज ने तोक्यो ओलंपिक में 69 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता था। वह अब 75 किग्रा वर्ग में खेलने लगी है। क्योंकि 69 किग्रा वर्ग पेरिस ओलंपिक में शामिल नहीं है।
अंकुशिता बोरो (66 किग्रा) ने भी सेमीफाइनल में जगह बना ली है। 22 साल की इस मुक्केबाज ने अंतिम आठ में जापान की सुबाता अर्सिया पर 5-0 से जीत हासिल की।
पूजा (70 किग्रा) के लिए हालांकि टूर्नामेंट में सफर खत्म हो गया। उन्हें कजाखस्तान की दारिगा शाकिमोवा से 0-5 से हार मिली।
इसे भी पढ़ेः T20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम