पहला दिन रहा ऑस्ट्रेलिया के नाम

भारतीय गेंदबाज दिखे बेदम

152

अहमदाबाद : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आज से आखिरी टेस्ट मैच की शुरूआत हो चुकी है।मैच का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा । टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट गंवाकर 255 रन बना लिए है।
दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 104 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि ग्रीन भी 49 रन की बेहतरीन पारी खेलते हुए एक छोर पर मजबूती के साथ डटे हुए हैं।

इसे भी पढ़ेंःदार्जिलिंग में 56 साल पुरानी लेनिन की मूर्ति को तोड़ा

भारतीय गेंदबाजों के लिए आज का दिन मेहनत भरा रहा। सभी गेंदबाजों ने जमकर मेहनत की लेकिन ऑस्ट्रेलिया के मात्र चार बल्लेबाजों को ही पवेलियन की राह दिखा सके। भारत की ओर से शमी को दो विकेट मिले, जबकि अश्विन और जडेजा को एक-एक विकेट मिला। दूसरे दिन का खेल शुक्रवार सुबह 9.30 बजे शुरू होगा।

हैंड्सकॉम्ब के आउट होने पर इंडिया को मैच में वापसी की उम्मीद थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ग्रीन लगातार अटैक करते रहे।

आपको बताते चलें कि इस मुकाबले को देखने के लिए दोनों देशों के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज ने पहले दिन का खेल स्टेडियम से देखा। मैच से पहले दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने अपने-अपने देश की क्रिकेट टीम के कप्तान को सम्मानित किया और उन्हें खास टेस्ट मैच की खास टोपी भी दी। इसके बाद एक खास गाड़ी में दोनों नेताओं ने स्टेडियम का एक चक्कर भी लगाया। इस दौरान स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहा।