बाबर फिर बने वनडे के बादशाह

गिल खिसके

51

नई दिल्ली ः भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का मुकाबला चल रहा है। इस सीरीज में दोनों ही टीमें एक-एक मुकाबला जीत चुकी है। इसी बीच भारतीय टीम को झटका लगा है। दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आज़म एक बार फिर वनडे के नंबर वन बल्लेबाज़ बन गए हैं।

इससे पहले भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के पास नंबर वन का ताज था। बाबर ने भारतीय बल्लेबाज़ शुभमन गिल की बादशाहत खत्म करते हुए नंबर वन का ताज़ अपने सिर साज लिया। दरअसल गिल विश्व कप के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ अभी तक नहीं खेल पाए हैं। इसका खामियाजा उनको भुगतना पड़ा है। वहीं, टी20 इंटरनेशनल में नंबर वन पर रहने वाले भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई से भी ताज छिन चुका है। टी20 बॉलिंग रैंकिंग में इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद नंबर वन पर आ गए हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को ताजा रैकिंग्स जारी की, जिसमें ये बदलाव देखने को मिले।

बाबर ने 824 रेटिंग हासिल कर वनडे रैंकिंग के नंबर वन स्थान पर कब्ज़ा किया। गिल 810 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल की बॉलिंग रैंकिंग में नंबर वन पर रहने वाले भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई को आदिल रशीद ने पीछे छोड़ा।