बालासोर ट्रेन हादसा : 21वीं सदी की सबसे बड़ी रेल दुर्घटना : सीएम ममता बनर्जी
दुर्घटनास्थल पर पहुंचीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी
बालासोर /कोलकाता : ओडिशा के बालासोर जिले में भीषण ट्रेन हादसा के बाद राहत और बचाव कार्य चल रहा है। इस बीच घटनास्थल पर पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, दुर्घटना के पीछे के मूल कारण तक पहुंचने के लिए एक विस्तृत जांच की जायेगी। यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जायेगे कि भविष्य में ऐसी दुर्घटना दोबारा न हो।
वहीं, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी शनिवार दोपहर ओडिशा के बालासोर में ट्रेन दुर्घटनास्थल पर पहुंचीं। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के सामने ही ममता बनर्जी ने कहा कि मेरे हिसाब से यह रेल हादसा रेलवे में कोऑर्डिनेशन गैप के चलते हुआ है।
कोरोमंडल सबसे अच्छी एक्सप्रेस ट्रेनों में से एक है। मैं तीन बार रेल मंत्री रही। मैंने जो देखा, यह 21वीं सदी की सबसे बड़ी रेल दुर्घटना है। इस तरह के मामले रेलवे के सुरक्षा आयोग को सौंपे जाते हैं और वे जांच करते हैं और एक रिपोर्ट देते हैं। जहां तक मुझे पता है, ट्रेन में कोई एंटी-कोलिशन डिवाइस नहीं था।
अगर डिवाइस ट्रेन में होता, तो ऐसा नहीं होता। मरने वालों को वापस नहीं लाया जा सकता है लेकिन अब हमारा काम बचाव अभियान और सामान्य स्थिति की बहाली है।
सीएम ममत बनर्जी ने रेल हासदे में बंगाल के मारे गये लोगों के परिवारों को 5 लाख रुपये आर्थिक मदद करने का ऐलान किया। साथ ही उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायलों को एक लाख और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजा देने की बात कही।
ममता ने कहा कि इस रेल हादसे में सबसे ज्यादा बंगाल के लोग क्षतिग्रस्त हुए हैं। राज्य के जो भी लोग घायल हुए हैं उन्हें कोलकाता ले जाकर इलाज कराया जायेगा। उन्होंने रेल हादसे के पीछे कारणों का पता लगाने के लिए सही तरह से जांच करायी जाये।