बसंती ने राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दूसरा पदक जीता

10000मीटर में रजत एवं 5000मीटर में कांस्य पदक

169

पश्चिम सिंहभूम : 20 से 22 अक्टूबर तक चंडीगढ़ में आयोजित हो रही 3रा अंडर 23 नेशनल ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पश्चिम सिंहभूम जिला के एथलीट खिलाड़ी बसंती कुमारी ने आज 5000मीटर दौड़ में कांस्य पदक 16:57.48 समय के साथ जीती,इसी दौड़ में स्वर्ण पदक उत्तर प्रदेश की नेहा पंवार 16:51.03, रजत पदक महाराष्ट्र की प्राजक्ता परशा 16:50.30 समय के साथ जीती।

ये भी पढ़ें : HEC में रावण दहन की तैयारी अंतिम चरण में

बसंती इसी प्रतियोगिता के 10000मीटर स्पर्धा में रजत पदक जीत चुकी है,बसंती कुमारी लगातार राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है, बसंती के उपलब्धि पर एथलेटिक्स संघ के मुख्य संरक्षक मंत्री श्रीमती जोबा माझी, ओलंपिक संघ के संरक्षक विधायक दीपक विरुआ,उपयुक्त अनन्या मितल,जिला खेल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की,संरक्षक मुकुंद रूंगटा, अध्यक्ष नितिन प्रकाश,उपाध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल, नीरज संदवार,केशव चंद्र मिश्रा,गौरीशंकर महतो सचिव अजय कुमार नायक,कोषाध्यक्ष दीपक पासवान संयुक्त सचिव कश्मीर,अर्जुन,विजय, सह सचिव संजीव,ओंकार,लखींद्र,नरेंद्र,दुलाल, बाइगो,गुरु,राजेश,पवन,मुन्ना,देवाशीष सहित जिला के समस्त खेल प्रेमियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।