बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पहलवानों को दिया समर्थन

कल हाजरा से रवींद्र सरोवर तक रैली

84

कोलकाता / नई दिल्ली : बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आंदोलन कर रहे देश के शीर्ष पहलवानों को अपना समर्थन दिया है। ममता ने कहा कि वह आंदोलन कर रहे पहलवानों के साथ खड़ी हैं और उनके मांगों का समर्थन करती हैं।

उन्होंने कहा, हमारे पहलवानों को पीटा गया और उन्हें प्रताड़ित किया गया। मैंने पहलवानों से बात की और उन्हें अपना समर्थन दिया। हम उनके साथ एकजुटता से हैं और उनकी सभी जायज मांगों के साथ खड़े हैं।

ममता ने पहलवानों के साथ समर्थन में बुधवार को हाजरा से रवींद्र सरोवर तक जुलूस निकाले जाने का आह्वान किया। राज्य के खेल मंत्री अरुप विश्वास की पहल पर बंगाल के खिलाड़ी एकजुट होकर जुलूस में शामिल होंगे।

ममता ने आगे कहा, एक व्यक्ति पर शारीरिक शोषण का आरोप है। वह बीजेपी का सांसद है। उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है ? पूजा-पाठ तभी सफल होता है जब मानवता की पूजा होती है।

बता दें, दिल्ली में बीते डेढ़ महीने से धरने पर बैठे पहलवान के धरने को रविवार को पुलिस हटा दिया। रविवार को संसद के नए भवन का उद्घाटन था और पहलवान अपना विरोध जताने के लिए संसद के पास जाने चाहते थे लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन्हें पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।