आपकी पार्टी को बम भी सप्लाई करता था भानू : शुभेंदु

नेता प्रतिपक्ष ने सीएम ममता से इस्तीफे की मांग की

95

कोलकाता  : राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने एगरा विस्फोटस्थल का दौरा किया। इसके बाद उन्होंने प्रदेश की सीएम ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने तृणमूल के नेताओं पर विस्फोटक आरोप लगाते हुए कहा कि दीदी आपकी पार्टी का नेता कृष्णपद उर्फ भानू बाग पटाखा ही नहीं आपकी पार्टी के नेताओं को बम भी सप्लाई करता था। शुभेंदु ने इस मामले में सीएम ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग की है।

उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से कहता हूं, केवल पटाखा फैक्ट्री ही नहीं, बल्कि यह फैक्ट्री पंचायत चुनाव से पहले आपकी पार्टी को बम सप्लाई करने के लिए बनाई गई थी। और आपकी पुलिस यहां से हर महीने 50 हजार रुपए लेती थी। नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि भानू तृणमूल का बड़ा नेता है। वह 2013 में पंचायत सदस्य भी रह चुका है।

शुभेंदु ने कहा कि सरकार द्वारा मृतकों के परिवारों को ढाई लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा काफी नहीं है। यह एनडीआरएफ का पैसा है। भारत सरकार का पैसा है। विधायक शुभेंदु ने मृतकों के परिजनों से अपील की कि आप किसी भी विधायक कार्यालय और पार्टी कार्यालय से चेक न लें।

यदि चेक ग्राम पंचायत या बीडीओ कार्यालय द्वारा जारी किया गया है, तो ही इसे स्वीकार करें। उन्होंने मांग की कि मृतकों के परिजनों को कम से कम 10 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए। इसके अलावा उन्होंने भाजपा की ओर से पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद करने का भी वादा किया।

उनका कहना था कि मैं भानू बाग के भाई के परिवार को छोड़कर बाकी लोगों की मदद करूंगा। उन्होंने मृतक के परिजनों के सामने खड़े होकर कहा कि इस घटना के बाद राज्य पुलिस सबूत नष्ट कर करने में लगी है।

केंद्रीय सुरक्षा तत्काल मुहैया कराई जाए। सेंट्रल फॉरेंसिक टीम को जांच करने दें, नहीं तो ममता की पुलिस सारे सबूत मिटा देगी। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हम दो से तीन दिनों में एगरा में एक पदयात्रा का आह्वान कर रहे हैं। इस पदयात्रा में 25 हजार लोग सड़कों पर उतरेंगे।

उधर दूसरी ओर शुभेंदु  गांव के लोगों से मिलने पहुंचे तो उन लोगों ने उनका जमकर स्वागत किया। उसके बाद शुभेंदु ने पीड़ित परिवार से भी मुलाकात की तथा उनकी शिकायतें सुनीं। शिकायतें सुनने के बाद उन्होंने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।