पूरी आस्था के साथ मनाया गया भोक्ता पर्व, मंत्री अर्जुन मुंडा भी रहे मौजूद

153

तमाड़ : भगवान शिव को देवों का देव कहा जाता है. उन्हें तीनों लोक में सबसे महान तपस्वी भी बताया गया है. यह तो आप अच्छे से जानते होंगे कि भगवान शिव का विवाह माता पार्वती से हुआ था. माता पार्वती ने शिव जी को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तपस्या भी की थी. मान्यता है कि जिस रोज भगवान शिव शंकर की शादी हुई थी, उसमें देवताओं के साथ-साथ भूत-पिचास भी शामिल हुये थे. वही राजधानी रांची से सटे तमाड़ में शिव मंदिर नीचे मोहल्ला में भोक्ता पर्व पूरे आस्था और श्रद्धा से मनाया गया. इस त्योहार में भगवान शिव के भक्त उनका बारात निकाल कर भोक्ता पर्व मनाते हैं.

ये भी पढ़ें : पूर्व CM Hemant Soren से जुड़ी सरहुल झांकी को लेकर 26 लोगों पर FIR

मान्यता है कि भक्तों की मनोकामनाएं इससे पूरी होती हैं. वही तमाड़ में भोक्ता पर्व का नजारा अद्भुत था. टोला-मोहल्ला एवं गांव के लोगों में एक अजीब सी उमंग, खुशी और उत्साह था. इस पर्व में मुख्य अतिथि की हैसियत से मंत्री अर्जुन मुंडा भी शामिल हुये. मौके पर तमाड़ के राजा महेंद्र नाथ शाहदेव, विमल पातर एवं पंकेश गांगुली सहित कई मौजूद थे.