नॉर्थ अफगानिस्तान में बड़ा बम धमाका! 10 स्कूली छात्र सहित करीब 16 लोगों की मौत
एक पत्रकार ने ट्वीट करके दी थी जानकारी
अफगानिस्तानः नॉर्थ अफगानिस्तान में बड़ा बम ब्लास्ट हुआ है। खबर है कि हादसे में 10 स्कूली छात्र सहित करीब 16 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 24 लोग घायल हो गये हैं।
एएफपी समाचार एजेंसी ने डॉक्टर का हवाला देते हुए रिपोर्ट दी है। वहीं, पीटीआई के मुताबिक तालिबान के एक अधिकारी का कहना है कि उत्तरी अफगानिस्तान में एक धार्मिक स्कूल में हुए बम विस्फोट में कम से कम 10 छात्रों की मौत हो गई है।
इसे भी पढ़ेंः इच्छामती नदी में स्टीमर की कमान संभाली CM ममता
एक पत्रकार ने ट्वीट करके दी थी जानकारी
अफगानिस्तान के एक पत्रकार बिलाल सरवरी ने अपने ट्वीट थ्रेड में इस हमले की जानकारी दी थी। उन्होंने दावा किया था कि काज उच्च शिक्षा केंद्र पुलिस स्टेशन 13 से सिर्फ 200 मीटर की दूरी पर स्थित है।
उन्होंने कहा कि वतन हॉस्पिटल के एक डॉक्टर ने अस्पताल के अंदर कई शवों की पुष्टि की है। सरवरी ने कहा कि इलाके में समुदाय के एक नेता ने मुझे बताया कि मैंने अब तक 24 शवों की गिनती की है। उनमें से ज्यादातर मृतक युवा छात्र थे जिनके लिए उनके माता-पिता एक बेहतर भविष्य चाहते थे।