बिरसा युवा मंच के प्रतीक चिन्ह का हुआ विमोचन

104

जमशेदपुरः वर्षों पुलिस सेवा के माध्यम से समाज को सुरक्षा देने वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी राजीव रंजन सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को बिरसा युवा मंच का गठन किया गया। बकौल श्री सिंह बिरसा युवा मंच भगवान बिरसा के अधूरे सपने को पूरा करेगा और राज्य में भाईचारे को बढ़ावा भी देगा।
कार्यक्रम की शुरूआत जमशेदपुर के साकची स्थित भगवान बिरसा मुंडा के आदमकद प्रतिमा पर माल्यापर्ण और पुष्प अपर्ण कर किया गया। मुख्य अतिथि के रूप् में पद्मश्री जमुना टुटू को संस्थापक श्री सिंह ने अंगवस्त्र और शाॅल देकर सम्मानित किया। पद्मश्री टुडू ने भगवान बिरसा युवा मंच की स्थापना के लिए आईपीएस रहे राजीव रंजन सिंह साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि बिरसा की लड़ाई में सभी जाति धर्म के लोग शामिल थे, अब झारखंड से भूख, गरीबी और भ्रष्टाचार को हटाने में सभी का साथ चाहिए, जिसे बिरसा युवा मंच पूरा करेगा।

मौके पर राजीव रंजन सिंह की अध्यक्षता में बिरसा युवा मंच के प्रतीक चिन्ह तथा आगामी कार्यक्रम के पोस्टर विमोचन किया गया।

कार्यक्रम में मंच का संचालन कुमार संजय ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन सचिव रीता पात्रो ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंच के सक्रिय सदस्य एवं बिरसा युवा मंच के विचारों समर्थक शहर के युवा उपस्थित थे।

 

यह भी पढ़ें – राज्य में भूख से किसी की मौत न हो : विस अध्यक्ष