बीजेपी ने ममता बनर्जी के मेघालय दौरे के बीच टीएमसी में लगाई सेंध

4 विधायक बीजेपी में शामिल

140

कोलकाता/ नई दिल्ली : ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी इन दिनों अपने जनाधार को बढ़ाने के लिए मेघालय के दौरे पर हैं। बहुत जोर-शोर से प्रचार भी किया जा रहा है। लेकिन असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने ममता बनर्जी को उनके दौरे के बीचे में ही जोरदार झटका दिया है और यह झटका केवल ममता बनर्जी को ही नहीं, वहां के विपक्षी दलों को भी लगा है। दरअसल, मेघालय के चार विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इनमें से एक विधायक टीएमसी पार्टी का था।

इसे भी पढ़ेः प्राथमिक भर्ती मामलाः कलकत्ता हाईकोर्ट ने किया एक और TMC नेता को तलब

मेघालय में 4 विधायक बीजेपी में शामिल
ये सभी विधायक असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की मौजूदगी में दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में बीजेपी में शामिल हुए हैं। शांगप्लियांग, फेरलिन सांगमा और बेनेडिक मारक ने पिछले महीने स्पीकर मेटबाह लिंगदोह को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। अटकलें लगाई जा रही थीं कि ये विधायक अपनी-अपनी पार्टियों की सदस्यता छोड़ कर बीजेपी में शामिल होंगे। हुआ भी ठीक वैसा ही । वे सभी अब एनपीपी के नेतृत्व वाले मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस में सहयोगी बीजेपी का हिस्सा हैं, जो वर्तमान में इस पूर्वोत्तर राज्य में शासन कर रहा है।

मेघालय में है अगले साल चुनाव
आपको बताते चलें कि मेघालय सहित उत्तर पूर्व के कई राज्यों में अगले साल चुनाव है। सभी दल पूरे जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं। ममता बनर्जी भी मेघालय पहुंच कर अपनी पार्टी का विस्तार करने का पुरजोर कोशिश कर रही हैं। शिलांग में मंगलवार (13 दिसंबर) को एक सम्मेलन के दौरान ममता बनर्जी ने केन्द्र की बीजेपी (BJP) नीत सरकार पर मेघालय के साथ-साथ दूसरे पूर्वोत्तर राज्यों की अनदेखी का आरोप लगाया था। अब टीएमसी विधायक को बीजेपी में शामिल करा कर हिमंता बिस्वा सरमा ने ममता बनर्जी को तगड़ी चोट पहुंचाई है।