बीजेपी ने बचा लिया उत्तर-पूर्व का किला

दो राज्यों मेें भाजपा गठबंधन को स्पष्ट बहुमत

155

अगरतला : दो महीने से ज्यादा चले धुंआधार चुनावी प्रचार और फिर दो राउंड में हुए चुनाव के बाद आज आखिरकार चुनाव के नतीजे आ हीं गए। उत्तर पूर्व के तीन राज्य नगालैंड, त्रिपुरा और मेघालय के आज चुनावी नतीजे आ गए हैं। तीन राज्यों में से दो राज्यों में बीजेपी गठबंधन ने शानदार जीत हासिल की है। जबकि मेघालय में पेंच फंस गया। इन राज्यों में जीत के बाद से पीएम मोदी का कद खासकर उत्तर पूर्वी राज्यों में और बढ़ गया है। दोनों ही राज्यों में बीजेपी पहले से ही सत्ता में थी। विपक्षी दलों ने बीजेपी पर कई आरोप लगाए थे इसके अलावा बीजेपी सत्ता विरोधी लहर का भी सामना कर रही थी। ये जीत बीजेपी के मनोबल को और मजबूत करेगी ।

इस प्रकार त्रिपुरा के नतीजे
राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा सीटों में बीजेपी आईपीएफटी गठबंधन को 34 सीटों को जीत मिली है, इनमें से 32 सीटें बीजेपी के नाम रहीं। वहीं कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन 14 सीटों पर सिमट गया, जबकि पहली बार चुनाव लड़ रही टिपरा मोथा पार्टी के 13 उम्मीदवारों को जीत मिली है।

वहीं नगालैंड की बात करे तो
इस बार नगालैंड की 59 सीटों पर चुनाव हुए। यहां जुन्हेबोटो की आकुलुटो सीट से भाजपा प्रत्याशी और निर्वतमान विधायक काजहेटो किन्मी निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं। भाजपा गठबंधन ने इस चुनाव में बड़ी जीत हासिल की। भाजपा के 20 में से 13 उम्मीदवार चुनाव जीत गए। वहीं, एनडीपीपी के 40 में से 25 प्रत्याशी विजयी हुए। कांग्रेस यहां एक भी सीट नहीं जीत पाई। एनपीपी के पांच उम्मीदवार चुनाव जीत गए। यहां एनसीपी ने भी बड़ा खेल किया। एनसीपी के सात प्रत्याशी चुनाव जीत गए हैं। चार निर्दलीय, दो लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और एनपीएफ, आरपीआई के दो-दो उम्मीदवार चुनाव जीतने में कामयाब रहे।

मेघालय में इस प्रकार के रहे नतीजे
सबसे रोमांचक मुकाबला मेघालय में देखने को मिला । जहां पर लगातार उठापटक का खेल जारी है। यहां 60 में से 59 सीटों पर चुनाव हुए थे। एक सीट पर एक प्रत्याशी की मौत के चलते चुनाव रद्द हो गया। किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। इनके 26 प्रत्याशियों ने जीत हासिल की। दूसरे नंबर पर यूडीपी रही। इनके 11 उम्मीदवार चुनाव जीत गए। भाजपा के तीन, टीएमसी के पांच, कांग्रेस के पांच, एचएसपीडीपी, पीडीएफ के दो-दो उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। दो निर्दलीय विधायक भी चुने गए। वाइस ऑफ द पीपल पार्टी के चार उम्मीदवार चुनाव जीत गए।

पीएम मोदी ने जताया आभार
इस जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर वहां की जनता को धन्यवाद दिया है ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि त्रिपुरा का दिल से शुक्रिया। ये स्थिरता और विकास के लिए वोट है। त्रिपुरा में बीजेपी विकास के लिए आगे भी काम करती रहेगी। सभी कार्यकर्ताओं पर मुझे गर्व है।