कोलकाता : राजधानी दिल्ली में संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बंगाल के सभी सांसदों सहित राज्य नेतृत्व को बैठक करने के लिए बुलाया है। इस बैठक का नेतृत्व बीजेपी के संगठन महासचिव बीएल संतोष करने वाले हैं। इस बैठक में पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रभारी सुनील बंसल को भी बुलाया गया है।
बैठक में राज्य संगठनों के प्रमुखों के साथ नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी भी मौजूद रह सकते हैं। इसके अलावा पर्यवेक्षक मंगल पांडे और दो सह पर्यवेक्षक अमित मालवीय और आशा लकड़ा को भी बैठक में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है।
इसे भी पढ़ेंः चतरा में लेवी मांगने वाले दो नक्सली समर्थक गिरफ्तार
सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनूसार बंगाल में पंचायत और 2024 में लोकसभा के चुनाव को मद्देनजर यहां पर नीतियों को तैयार किया जाएगा। गौरतलब है कि 2021 विधानसभा चुनाव के बाद कहीं न कहीं केंद्रीय नेतृत्व ने बंगाल को लेकर उदासीनता हीं दिखाई है।
जिसका खामियाजा भी राज्य भाजपा को भुगतना पड़ा है। संगठन कहीं न कहीं कमजोर भी हुआ है। 2024 में लोकसभा के चुनाव है तो भाजपा फिर से संगठन को दुरूस्त करना चाहती है।
गौरतलब है कि पिछली जुलाई में जब हैदराबाद में भाजपा की अखिल भारतीय कार्यसमिति की बैठक हुई थी। उसमें निर्णय लिया गया था कि पार्टी आगामी लोकसभा चुनावों में तीन राज्यों से अपनी सीटों को बढ़ायेगी। उन तीन राज्यों में बंगाल के साथ तेलंगाना और ओडिशा भी हैं।
उसके बाद उत्तर प्रदेश में सफल रहे कुशल संगठनकर्ता बंसल को उन तीन राज्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई। भाजपा के राज्य नेताओं के एक समूह ने कहा कि सोमवार की बैठक में इस बात पर चर्चा होगी कि उस उद्देश्य के लिए बंगाल में कैसे काम किया जाए।
आपको बताते चलें कि सुनील, मंगल, आशा पहले ही राज्य के विभिन्न जिलों का दौरा कर चुके हैं। उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व को रिपोर्ट के रूप में अपनी टिप्पणियां भी सौंपी हैं। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक पर्यवेक्षकों ने उस रिपोर्ट में राज्य पार्टी की कई ‘कमजोरियों’ का भी जिक्र किया है।
उन कमजोरियों को दूर करने के लिए क्या किया जाना चाहिए, इस पर भी दिल्ली की बैठक में चर्चा हो सकती है। विभिन्न समूहों के बीच संघर्ष को रोकने के उपायों पर भी चर्चा हो सकती है।