पंचायत चुनाव में हुआ खूनी खेल: पीएम मोदी

विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होती तो अहंकारी गठबंधन की पोल खुल जाती

105

 

कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के कोलाघाट में क्षेत्रीय पंचायतराज सम्मेलन को वर्चुअली संबोधित करते हुए चुनाव में हिंसा को लेकर तृणमूल पर निशाना साधा। इसके साथ ही पीएम ने मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष के रवैये और लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि मणिपुर के लोगों के साथ विपक्षी गठबंधन ने विश्वासघात किया है। अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होती तो अहंकारी गठबंधन की पोल खुल जाती।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में टीएमसी ने जो खूनी खेल खेला है, उसे पूरे देश ने देखा है। इस अवसर पर कोलाघाट में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित बंगाल भाजपा के आला पदाधिकारी उपस्थित थे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के कार्यकर्ता मां भारती के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वे एक प्रकार से साधना कर रहे हैं। अपने आपको तिल-तिल जलाकर पश्चिम बंगाल के पुराने वैभव को वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि तृणमूल के लोग वोटरों को भी भयभीत करते हैं। भाजपा के समर्थक और रिश्तेदारों का भी जीना मुश्किल कर देते हैं। पीएम ने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता का प्यार है कि वे बीजेपी को आशीर्वाद देती रही है और बीजेपी के प्रत्याशी जीतते जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वहां हमारी माताओं और आदिवासी बहनों को कैसे प्रताड़ित किया जाता है, इसे भली-भांति जानते हैं। इन हालातों में भी भाजपा के प्रतिनिधि जो जीतकर आये हैं, उन्हें बहुत-बहुत बधाई है। पूर्वी भारत एक ऐसा क्षेत्र है, जो हमेशा से भाजपा की प्राथमिकता रही है। इस क्षेत्र के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने की जिम्मेदारी है और हमें अपनी क्षमता बढ़ानी है। पूर्वी भारत की उपेक्षा हुई है, देश की प्रगति को चोट पहुंचाई है। इस खाई को पाटने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 14 अगस्त को विभीषिका दिवस का पालन किया जाएगा। 15 अगस्त को हर घर तिरंगा का कार्यक्रम होगा। पश्चिम बंगाल के लोग अभी भी विभाजन के दर्द को नहीं भूले हैं।