बाहरी अपराधियों से भयभीत है बोकारो…

एक अपराधी बोकारो आता है, मस्ती करता है, फिर हवा में फायरिंग कर आतंक फैलाता है और बड़े आराम से फरार हो जाता है

359

बोकारो: एक अपराधी बोकारो आता है, मस्ती करता है, फिर हवा में फायरिंग कर आतंक फैलाता है और बड़े आराम से फरार हो जाता है. फिर पुलिस लकीर पीटने आती है, एसआईटी बनती है और मामला ठंडा पड़ जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ है. सेक्टर 12 थाना क्षेत्र की बाड़ी सहकारी कॉलोनी के पास. यहां एक अपराधी ने अपने साथियों के साथ हवा में फायरिंग कर दहशत पैदा कर शहर में आने की सूचना दी. पुलिस घटनास्थल से कारतूस का खोखा बरामद कर मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक इस मामले में बोकारो के एक आतंकी शाहनवाज का नाम सामने आया है, जो यहां कई जगहों से लेवी वसूल कर अपनी अर्थव्यवस्था को तेजी से मजबूत करने का प्रयास कर रहा है. ऐसे अपराधियों को सहारा देने के लिए रेलवे माल शेड में काम करने वाली एक कोल हैंडलिंग कंपनी का नाम भी चर्चा में है, जो उसे हर महीने रंगदारी के रूप में मोटी रकम दे रही है.

 

रंगदारी मांगने वाले कोयले की ढुलाई करने वाले राजेश का नाम चर्चा में है. इस राजेश को बोकारो के एक विधायक का समर्थन प्राप्त है और उसी विधायक के संरक्षण में कोयले का काम करने वाला राजेश अपना काम अच्छे से चलाने के लिए हर महीने रंगदारी देकर अपराधियों को मैनेज कर रहा है. अब इस घटना के बाद उसका नाम इस तरह सामने आया है कि वह अपराधियों को रंगदारी देता है और उनकी आर्थिक मदद कर बोकारो पुलिस के लिए सिरदर्द बने अपराधियों के नेटवर्क को मजबूत करने में लगा है. राजेश ने इस घटना में जिस क्राइम वर्कर का नाम सामने आया है, उसके खिलाफ पहले प्राथमिकी दर्ज कराई और बाद में समझौता कर उसे मैनेज कर लिया. बोकारो पुलिस के लिए सिरदर्द बना यह रंगदारी वसूलने के एवज में राजेश से हर माह रंगदारी वसूलता है. करोड़ों की रंगदारी वसूल कर वह अपराध की दुनिया का बेताज बादशाह बन गया है. इस घटना के बाद अपराधियों को रंगदारी देने वाला राजेश अब सुर्खियों में आ गया है.

 

यह भी देखें : साइबर क्राइम में जामताड़ा से भी आगे निकला देवघर…