कांकीनाड़ा में फिर रेलवे लाइन से बम बरामद

खबर पाकर मौके पर बम स्क्वायड की टीम पहुंची

76

कांकीनाड़ाः पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के कांकीनाड़ा में फिर रेलवे स्टेशन के नजदीक रेल लाइन किनारे से शनिवार को बम बरामद होने से हड़कंप मच गया है।

खबर पाकर मौके पर बम स्क्वायड की टीम पहुंची। इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।  मालूम रहे कि गत 25 अगस्त को ही कांकीनाड़ा रेलवे स्टेशन के नजदीक 28 नंबर रेल गेट के पास रेलवे लाइन किनारे बम को गेंद समझ कर खेलने के दौरान हुए विस्फोट में एक किशोर की मौत हो गयी थी।

इसे भी पढ़ेंः प. बंगाल के नये राज्यपाल ने किया दावा खत्म होगा राजभवन व सरकार का विवाद

घटना के बाद से ही रेलवे की ओर से लगातार तलाशी अभियान शुरू किया गया है। तीन माह बाद फिर बम बरामद से सनसनी फैल गयी है। घटना से मौके पर स्थानीय पुलिस प्रशासन और रेलवे के अधिकारी भी पहुंचे हैं।