भांगड़ में TMC नेता के घर चले बम-गोली

पलंग के नीचे छिपकर बचाई जान

115

दक्षिण 24 परगनाः पश्चिम बंगाल में अगले साल पंचायत चुनाव को लेकर फिर से हिंसा की घटनाएं घटने लगी हैं।  दक्षिण 24 परगना जिले में तृणमूल नेता के घर रात के अंधेरे में बदमाशों ने फायरिंग की।

घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। टीएमसी नेता के घर पर करीब 12 राउंड फायरिंग की खबर है।  घटना के बाद भी इलाके में ताजा बम पड़े हुए हैं।

यह घटना दक्षिण 24 परगना जिले के बराली गांव की है। तृणमूल नेता फजले करीम के घर पर बदमाशों ने फायरिंग की। गोलियों की आवाज सुनकर फजले करीम पलंग के नीचे छिपकर जान बचाई।

सुबह उठकर उन्होंने देखा कि दरवाजे और खिड़की के साथ-साथ बिस्तर पर भी गोलियों के निशान हैं। खबर मिलते ही भंगाड़ थाने की भारी फोर्स रात में फजले करीम के घर गई और गोलियों के खोल बरामद कर घटना की जांच शुरू कर दी है। तृणमूल नेता ने दावा किया कि फायरिंग तृणमूल गुटीय संघर्ष के परिणामस्वरूप हुई।

इसे भी पढ़ेंः CM ममता के काफिले के सामने लगे ‘जय श्री राम’ के नारे

मालूम हो कि इस फजले करीम ने कुछ दिनों पहले तृणमूल नेता कैसर अहमद के खिलाफ अपना मुंह खोला था। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि उनके घर पर हमला किया गया है।

बता दें कि, अगले साल पंचायत चुनाव है और पंचायत चुनाव के पहले फिर से हिंसा की वारदात बढ़ गई हैं। बुधवार सुबह भी तृणमूल नेता के घर के सामने गोलियों के गोले दिखाई पड़े है।

घर के सामने ताजा बम पड़े हैं। बम अभी बरामद नहीं हुआ है। बम निरोधक दस्ते को सूचना दे दी गई है। पीड़ित तृणमूल नेता ने कहा कि कैसर एक के बाद एक अन्यायपूर्ण अत्याचार कर रहा है। मैंने अपना मुंह खोला। मैं ईमानदार नेता हूं।

राज्य तृणमूल कांग्रेस के महासचिव बहरुल इस्लाम उक्त तृणमूल नेता के घर आए और कहा कि  पार्टी निश्चित रूप से निर्णय लेगी। प्रशासन पर भरोसा है।

आपराधिक हमले की निंदा करते हैं। जो लोग दोषी हैं उन्हें निश्चित रूप से दंडित किया जाएगा। उन्होंने स्वीकार किया है कि कैसर पार्टी के कार्यकर्ता हैं।

उन्होंने कैसर के खिलाफ स्थानीय लोगों के गुस्से को स्वीकार किया। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि मैं अब अपना मुंह नहीं खोल सकता।