दक्षिण 24 परगना में घर से भारी मात्रा में बारूद और सॉकेट बम बरामद

दो बेटे सहित आरोपी गिरफ्तार

131

दक्षिण 24 परगनाः पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के काशीपुर इलाके में एक घर से आज बड़ी मात्रा में बारूद, सॉकेट बम और आग्नेयास्त्र बरामद किए गए हैं। अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बुधवार रात छापेमारी की। इस दौरान घर के मालिक और उसके बेटे दो लोगों को गिरफ्तार किया।

15 किलो गन पाउडर, पांच सॉकेट बम, एक कारतूस समेत कई विस्फोटक पदार्थ बरामद

काशीपुर पुलिस स्टेशन के नातापुकुर इलाके में नबीरुल मोल्ला के घर से हमने 15 किलो गन पाउडर, पांच सॉकेट बम, एक कारतूस, एक सिंगल बैरल गन, सॉकेट बम बनाने के लिए धातु के 17 खाली कंटेनर, एक सेमी-फिनिश्ड गन जब्त की है। अधिकारी ने कहा। मोल्ला और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया 

इसे भी पढ़ेंः अभिषेक के मेगा शो के खिलाफ कलकत्ता HC में शुभेंदु ने दायर किया मुकदमा