BGB जवानों की हरकतों पर BSF ने जताया कड़ा विरोध

आरोप है कि बीजीबी जवानों ने भारतीय सीमा में घुसकर किसान के साथ की मारपीट

92

कोलकाताः बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर दुस्साहसिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। सीमा पार से तस्करों के बाद अब बार्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के जवानों द्वारा भारतीय सीमा में घुसकर किसान के साथ मारपीट की घटना सामने आई है।
दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के अधिकारियों ने दी जानकारी
बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि यह घटना नदिया जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में घटी है। बताया गया कि मुस्लिमपारा गांव निवासी भारतीय किसान हुसैन विश्वास (35) मंगलवार शाम करीब छह बजे जब सीमा के पास अपने खेत में फसल की रखवाली कर रहे थे, उसी दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास गश्त कर रहे बीजीबी के कुछ जवान अचानक से भारतीय सीमा में करीब 50 मीटर अंदर तक घुसकर बिना कारण किसान के साथ झगड़ा करने लगा। किसान के हाथ की उंगली और कमर में आईं गंभीर चोटें आयी है।
आरोप है कि बीजीबी जवानों ने किसान के साथ न केवल दुव्र्यवहार किया, बल्कि मारपीट भी की और कपड़े तक फाड़ दिए। झगड़े में किसान के हाथ की उंगली और कमर में गंभीर चोटें आईं है।

इसके बाद बीजीबी जवान वापस चले गए। इस घटना का पता चलने पर वहां पहुंचे स्थानीय गांववालों ने बीजीबी की इस कार्रवाई का कड़ा विरोध किया और उनमें भारी रोष व्याप्त है। घटनास्थल से एक बीजीबी जवान की टोपी भी बरामद हुई है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, किसान के साथ मारपीट की घटना के कुछ देर बाद 15- 20 की संख्या में बीजीबी जवानों का दल फिर से अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगते मुस्लिमपाड़ा गांव के नजदीक आया और उन्होंने गांववालों को धमकी तक दी। गांववालों से कहा कि अगर उन्होंने बीजीबी के जवान की टोपी नहीं लौटाई तो इसका बहुत बुरा अंजाम होगा।
बीएसएफ ने बांग्लादेशी उच्चायोग को भी घटना से अवगत कराया
इधर, बीएसएफ ने इस दुस्साहसिक घटना का संज्ञान लेते हुए तुरंत बीजीबी के उच्च अधिकारियों को इससे अवगत कराते हुए कड़ा विरोध जताया है। घटना के बाद दोनों बलों के बीच फ्लैग मीटिंग भी बुलाई गई, जिसमें बीएसएफ अधिकारियों ने बीजीबी को प्रोटेस्ट नोट सौंपा है और घटना में शामिल जवानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और भविष्य में ऐसी घटना नहीं हो, इसके लिए कदम उठाने को कहा है।