तस्कर को छुड़वाने के लिए बीएसएफ जवानों पर हमला

एक महिला प्रहरी सहित 4 घायल

102

कोलकाता: दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत बीएसएफ की 68वीं वाहिनी की सीमा चौकी मामाभगिना के जवानों पर पकड़े गये तस्करों को छुड़ाने के लिए कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया।

इस घटना में एक महिला प्रहरी सहित चार जवान घायल हो गये। बीएसएफ ने तलाशी अभियान में इलाके के एक कुख्यात तस्कर आलमगीर मंडल को पकड़ा था।

उसके बाद उसके घर से कुल 43 किलो गांजा और 371 फेंसेडिल बोतलें जब्त कीं। वह उत्तर 24 परगना जिले के बागदह इलाके का रहने वाला था।

बीएसएफ के जवानों ने तस्करों का डटकर मुकाबला किया और तस्कर आलमगीर को दबोच लिया। पकड़े गए तस्कर को सीमा चौकी मामाभागीन लेकर आए।

पकड़े गए तस्कर के साथी सहदेव राय, कालोकमान दफादार, टोटल मंडल, लालटू मंडल, रजाक मंडल, हुसैन मंडल, ज़हीदुल दफादार, जहान अली मंडल और मिजानूर मंडल ने उसको छुड़ाने के लिए बीएसएफ जवानों पर हमला कर दिया।

इसे भी पढ़ेंः रांची के हाई सिक्योरिटी जोन होटल रेडिसन ब्लू के पास चाकूबाजी

इस मामले में संजय कुमार,  डीआईजी क्षेत्रीय मुख्यालय, कृष्णानगर ने बताया कि बीएसएफ जवान सीमा पर सदैव सतर्कता के साथ अपनी ड्यूटी को अंजाम देते हैं और सीमा पार अपराधों को लगातार रोकने में कामयाब भी हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि तस्कर और उनके परिवार के लोग बीएसएफ की ओर से लगातार की जाने वाली कार्रवाई से बौखला गए हैं।

वहीं दूसरी ओर सीमा निगरानी में लगे सीसीटीवी कैमरे, रिकॉर्डर, कंप्यूटर और कंट्रोल रूम में तोड़फोड़ की गई। तस्करों के उग्र होने पर बीएसएफ की अतरिक्त टुकड़ी और बगदाह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों को वहां से खदेड़ा तथा घायल जवानों को घटना स्थल से निकालकर बगदाह अस्पताल पहुंचाया, जहां घायलों में से एक जवान की हालत गंभीर होने के कारण उसको कोलकाता रेफर किया गया है।