राममय हुई राजधानी रांची, मंदिर पर उमड़े श्रद्धालु

130

रांची : रामनवमी को लेकर राजधानी पूरी तरह राम मय हो गयी है. चारों तरफ शहर भगवा झंडे से सजा हुआ है. वहीं, सुबह से ही राम मंदिर में भक्तों का हुजूम देखने को मिल रही है. राजधानी रांची के सर्जना चौक स्थित राम मंदिर में भी सुबह से ही लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. राम मंदिर में युवाओं का उत्साह सिर चढ़ कर बोल रहा है.शहर के मेन रोड यानी महात्मा गांधी मार्ग स्थित महावीर मंदिर, हिनू महावीर मंदिर, कडरू महावीर मंदिर, अरगोड़ा महावीर मंदिर के साथ साथ सभी मंदिरों में पूजा करने आने वाले भक्तगण पूरे श्रद्धा भाव से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम, रामभक्त हनुमान की पूजा आराधना कर रहे हैंं.

 

ये भी पढ़ें : ट्रिपल हत्याकांड से दहल उठा चाईबासा : पत्नी के गुस्से से लाल पिता ने पत्नी सहित 2 मासूम बेटियों की गला काटकर कर दी हत्या

वहीं राजधानी के देवी मंदिरों में चैत्र नवरात्र के नौवें दिन मां दुर्गा के 9वें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा हो रही है. रामनवमी में रांची के निवारणपुर स्थित ऐतिहासिक तपोवन मंदिर का खास महत्व होता है. राजधानी के सभी महावीर मंडल के अखाड़े और जुलूस इसी मंदिर तक अलग अलग इलाकों से आता है. गगनचुंबी सैकड़ों महावीरी पताकों से भरा तपोवन मंदिर जय श्रीराम के नारों से गुंजायमान हो जाता है. लिहाजा इस मंदिर में सुबह से ही राम भक्तों की भीड़ लगी है. पुलिस प्रशासन की ओर से चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. वहीं बड़ी संख्या में वॉलेंटियर भी तपोवन मंदिर की विधि व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने में लगे हैं.