कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के विरुद्ध चार्जशीट

एनसीबी ने पेश की चार्जशीट

70

मुंबईः नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग मामले में कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के विरुद्ध विशेष कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है।

सूत्रों के अनुसार एनसीबी ने वर्ष 2020 के 21 नवंबर को भारती और उनके पति के प्रोडक्शन हाउस के कार्यालय और आवास पर छापा मारा था। एनसीबी ने उनके घर से 86.5 ग्राम गांजा जब्त कर दोनों को गिरफ्तार किया था।

इसके बाद 23 नवंबर को कोर्ट ने दोनों को जमानत प्रदान की थी। तब से दोनों जेल से बाहर हैं।

इसे भी पढ़ेः राम रहीम की पैरोल रद्द करने की मांग