फल पिछले साल की कीमत इस साल की कीमत
केला 40 से 45 रुपये दर्जन 50 से 60 रुपये दर्जन
सेब 80 रुपये किलो 100 रुपये किलो
सिंघाड़ा 60 रुपये किलो 80 रुपये किलो
सीताफल 10 रुपये पीस 15 रुपये किलो
गन्ना 25 रुपये पीस 30 रुपये पीस
नारियल 30 से 35 रुपये प्रति पीस 40 से 50 रुपये प्रति पीस
संतरा 60 से 70 रुपये किलो 80 से 90 रुपये प्रति किलो
अनार 120 रुपये किलो 150 रुपये किलो
नाशपाती 140 से 145 रुपये किलो 150 से 160 रुपये किलो
अमरूद 50 से 60 रुपये किलो 70 से 80 रुपये किलो
कोलकाताः नहाय-खाय के साथ शुक्रवार से छठ पूजा (Chhath Puja 2022) की शुरुआत हो चुकी है. चार दिन के इस महापर्व पर महंगाई की मार दिख रही है. पिछले साल की तुलना में इस बार पूजा सामग्री से लेकर फल आदि के दामों में बढ़ोत्तरी दिख रही है।
ऐसे में छठ व्रतियों के चेहरे पर निराशा नहीं दिख रही है. उन लोगों का कहना है कि महंगाई क्यों न हो, व्रत तो जरुर करेंगे।
छठ व्रतियों का कहना है कि पिछले साल जो सूप-डलिया 50 से 60 रुपये में बिक रहा था। वह इस साल 80 से 90 रुपये में बिक रहा है.
कोलकाता के विभिन्न बाजारों मछुआ, मानिकतल्ला बाजार, सियालदह बाजार, हावड़ा, सेवड़ाफुली सहित आस-पास के बाजारों में काफी भीड़ देखी गयी। जैसे- जैसे दिन चढ़ता जाता था, वैसे -वैसे लोगों की भीड़ बढ़ती ही जा रही थी.
मछुआ बाजार में फल खरीदने आयी कलावती ने कहा कि इस बार ज्यादा महंगाई है लेकिन छठ पूजा भी दरुरी है. कम खरीदेंगे लेकिन पूजा तो जरुर करेंगे. वहीं बेलियाघाटा की रहने वाली एक महिला ने कहा कि छठ व्रतियों का कहना है कि दो साल से कोरोना ने पहले ही कमर तोड़ रखी है. कोरोना काल में लोगों की आमदनी बढ़ी नहीं.
ऐसे में व्रतियों को पूजा सामग्री खरीदने में कटौती करनी पड़ रही है. बजट बिगड़ने न पाए इसलिए व्रती ऐसा कर रही हैं.
वहीं फलों की विक्री करने वाले लोगों का कहना है कि जिस हिसाब से बाजार सोचा गय़ा था, उस हिसाब से बाजार नहीं है. लोग तो फल खरीद रहे हैं लेकिन 1 किलो की जगह आधा किलो ही खरीद रहे हैं.
छठ पूजा के दौरान कोलकाता पुलिस की कड़ी सुरक्षा, 4900 पुलिसकर्मियों की रहेगी तैनाती
कोलकाताः छठ पूजा के दिन छठव्रतियों की कोई परेशानी न हो, इसको देखते हुए कोलकाता पुलिस की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी गयी है। कोलकाता पुलिस की ओर से लगभग 4900 पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी। कोलकाता पुलिस की ओर से इस बात की जानकारी दी गयी है।
लालबाजार सूत्रों के अनुसार कोलकाता में 132 घाटों पर छठ पूजा का आयोजन किया गया है। 170 जगहों पर पुलिस पीकेट बैठायी गयी है। लालबाजार द्वारा अतिरिक्त कर्मियों को भी तैयार रहने के आदेश दिए गए हैं।
रवींद्र सरोबार और सुभाष सरोबार में छठ पूजा प्रतिबंधित है, इसलिए उपायुक्त दोनों स्थानों पर हर समय सतर्कता ड्यूटी पर रहेंगे।